राष्ट्र की बुनियाद है सशक्त परिवार: ऋषभदेवानंद

Dec 08 2025

ग्वालियर। दीनदयाल नगर की दीनदयाल बस्ती में 21 दिसंबर रविवार को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन का भूमि पूजन कार्यक्रम लाल टिपारा गौशाला के ऋषभदेवानंद महाराज के सानिध्य में गोविंद पार्क जी सेक्टर दीनदयाल नगर में हुआ।
ऋषभदेवानंद महाराज ने पंच परिवर्तन-सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर इन पांच बिंदुओं का आम नागरिक अपने जीवन में उतार लें, तो व्यक्ति, समाज और राष्ट्र तीनों स्तरों पर सकारात्मक बदलाव दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि सशक्त परिवार और समाज राष्ट्र की बुनियाद होते हैं। इसीलिए हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहें हैं। इस अवसर पर 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ। 
इस मौके पर हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर, उपाध्यक्ष सरिता परिहार, कोषाध्यक्ष विपिन जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीनदयाल नगर के नगर संघचालक काशी नरेश शर्मा, नगर सह कार्यवाह सतेंद्र शर्मा, पार्षद रेखा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।