अवैध गिट्टी एवं मुरम का परिवहन कर रहे तीन डंपरों को पकड़ा

Dec 07 2025

ग्वालियर। अवैध गिट्टी एवं मुरम का परिवहन कर रहे तीन डंपरों को खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा है। इन डंपरों को खनिज विभाग ने जब्त कर थाने में रखवा दिया है।
कलेक्टर रूचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध गिट्टी, मुरम, रेत आदि का परिवहन करने वाले डंपर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गत रात को खनिज विभाग की टीम ने गिट्टी एवं मुरम ले जा रहे तीन डंपरों को रोका, इन डंपर चालकों से रॉयलटी की रसीद मांगी गई, लेकिन इनमें से किसी के भी पास रॉयलटी की रसीद नहीं थी।
खनिज विभाग की टीम ने तीनों डंपर क्रमांक आरजे जीसी 7811, यूपी 80 डीटी 7588 एवं आरजे 11 जीसी  0784 को जब्त कर उन्हें थाने में रखवाया गया है।