रेलवे स्टेशन दोनों ओर पार्किंग की व्यवस्था कर, एस्केलेटर 24 घंटे चालू रहें:सांसद भारत सिंह

Dec 07 2025

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग की व्यवस्था की जाए, साथ ही स्टेशन पर 24 एस्केलेटर चालू रहें। यह निर्देश सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शहर के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक में दिए। 
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए स्टेशन का कार्य समय सीमा में पूरा किया जाए। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जाए, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले व्यक्तियों को अपने वाहन पार्क करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एस्केलेटर चालू रखने के निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिए। 
इसके बाद उन्होंने एलीवेटेड रोड के विकास कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाया जाना है। इस पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहाकि एलीवेटेड रोड के फेस 1 का कार्य तेजी से करें और अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए जिससे कार्य तेज गति से हो सके। इसके साथ ही उन्होंने अन्य प्रोजेक्टों की समीक्षा की। उन्होंने निगमायुक्त संघ प्रिय को शहर में प्रदूषण कम करने के उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खराब सडक़ों को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश भी दिए।
शहर की खराब सडक़ों को लेकर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहाकि शहर की सडक़ों के कारण आमजन परेशान है, बारिश खत्म हुए तीन माह हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी सडक़ों के गड्ढे ठीक नहीं हुए। निगमायुक्त को उन्होंने तत्काल सडक़ों पर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुरार नदी प्रोजेक्ट को लेकर निर्देश दिए।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शहर का प्रदूषण स्तर कम करने के लिए आने वाले इलेक्ट्रिक बसों के कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई है। सांसद ने कहाकि इलेक्ट्रिक बसों के स्टैण्ड एवं चार्जिंग स्टेशन निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, यह ठीक नहीं है, उन्होंने तेज गति से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में सभापति मनोज तोमर, कलेक्टर रूचिका चौहान सहित निगमायुक्त संघ प्रिय, सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।