प्रभु कृपा और संत कृपा बिना नियति के नहीं मिलती:आशीष अग्रवाल
Dec 06 2025
ग्वालियर। मेडिटेशन गुरु उपाध्यायश्री विहसन्त सागर मुनिराज ससंघ के दिव्य सान्निध्य में शनिवार को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन वरैया मंदिर दानाओली में प्राचीन जिनालय के नव-निर्माण का शुभारंभ हुआ। यह शुभ कार्य उपाध्यायश्री विहसन्त सागर मुनिराज ससंघ द्वारा संपादित 76वां नवनिर्माण है, जो धर्म-प्रभावना की पावन परंपरा को नई ऊर्जा प्रदान करता है।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि प्रभु कृपा और संत कृपा बिना नियति के नहीं मिलती। आज यह आयोजन नहीं होता तो मैं भोपाल में होता है। जैसे ही मुझे जब मालूम चला कि उपाध्यायश्री विहसन्त सागर मुनिराज ससंघ का आशीर्वाद व दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा तो मैंने सोचा यह काम पहले सारे काम बाद में देखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभु ने हम सभी को विशेष काम दिया है और सभी अपने-अपने काम कर रहे हैं। हम सब का सौभाग्य है की बहुत ही प्राचीन मंदिर का पुनर्निर्माण पुनर उत्थान के लिए स्वयं हमें गुरु जी का आशीर्वाद मिल रहा है। यह सिर्फ क्षेत्र के श्रद्धालुओं व सभी स्वावलंबी व पूरे ग्वालियर के लिए सौभाग्य की बात है। गुरूजी द्वारा यह संपादित 76वां नवनिर्माण है और प्रभु ने उन्हें यह पुण्य काम दिया है मैं प्रभु से विनती करूंगा कि उनका यह सिलसिला आगे भी ऐसे ही चला रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए मेडिटेशन गुरु मुनिराज ससंघ ने कहा कि मनुष्य को कभी भी उपकार नहीं भूलना चाहिए। एक अक्षर का उपदेश देने वाला भी उपकारी होता है। उन्होंने धर्म और आत्म-साक्षात्कार के महत्व पर जोर दिया। वरैया दिगंबर समाज का एकमात्र मंदिर दानाओली में स्थित था। मैं जब यहां धर्म कार्य के लिए आता था तो यहां की पूर्व समितियों के सदस्य कहते थे कि यह मंदिर छोटा है, इसका पुनर्निर्माण करना है। तब मैं कहता था कि जब समय आएगा तो अपने आप मंदिर का पुनर्निर्माण हो जाएगा। प्रभु की कृपा से आज मंदिर का भूमि-पूजन भी संपन्न हो गया और विशाल मंदिर बनने की ओर अग्रसर है।
इस आयोजन में पार्श्वनाथ वरैया कल्याण समिति के चौधरी वीरेंद्र जैन, संजयमणि जैन, सूरज जैन, भानु प्रकाश जैन, हेमंत जैन, संजय जैन कुन्ने, कमल जैन, सुरेन्द्र जैन, रवि सिमरिया, सौरभ भंडारी, अंकित जैन, आदित्यमणि जैन, रवि जैन, विनय जैन पुष्प, सचिन जैन, महेंद्र जैन एवं मुकेश जैन एडवोकेट, विजय भंडारी कौशल जैन एवं सकल वरैया जैन समाज लोग मौजूद थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नये साल 2026 के शासकीय कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया।
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन हुआ
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









