25 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, निगमायुक्त ने ली बैठक
Dec 06 2025
ग्वालियर। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले ग्वालियर गौरव दिवस पर इस बार गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं। गृहमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर निगम तैयारियों को लेकर बैठकें कर रहे हैं।
शनिवार को निगमायुक्त संघ प्रिय ने गृहमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक ली, जिसमें शहर की सडक़ों को ठीक करना, आवारा पशुओं को हटाना आदि कार्यों की जिम्मेदारी तय की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल की सज्जा आदि को लेकर विभिन्न तैयारियों की बैठक की गई।
25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस मनाया जाता है, पिछले दो बार से इस आयोजन में मुख्यमंत्री आ रहे थे, बताया गया है कि इस बार 25 दिसंबर को गृहमंत्री अमित, शाह किसी आयोजन में शामिल होने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं, इसलिए इस बार गौरव दिवस पर प्रशासन ने उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित किया है।
संभवत: जिला प्रशासन का गृहमंत्री अमित शाह ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। जिसके चलते अब जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है। इन तैयारियों को लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन में कलेक्टर रूचिका चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं निगमायुक्त संघ प्रिय ने गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक ली।
बैठक में जनकार्य विभाग को सडक़ों के गड्डे ठीक करने की जिम्मेदारी दी गई। जबकि मदाखलत को आवारा पशुओं को हटाने एवं खंबों पर लगे होर्डिंग बैनर कटआउट हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को लेकर भी निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नये साल 2026 के शासकीय कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया।
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन हुआ
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









