भारत में टीबी के विरूद्ध अभियान में रोटरी अपना योगदान देगी

Dec 06 2025

ग्वालियर। भारत के स्वास्थ मंत्री जगत प्रसाद नडढा की पहल पर मध्यप्रदेश के राज्यसभा सदस्य एवं रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व प्रान्तपाल विवेक तन्खा ने भारत में टीबी के विरूद्ध अभियान में रोटरी की सहभागिता को दर्शाया है और पिछले वर्ष दिसम्बर 2024 से मार्च 2025 तक 100 दिनों में गहन टीबी उन्मूलन अभियान के दौरान विवेक तन्खा के सहयोग और प्रयासों को स्वास्थ मंत्री भारत सरकार ने भी महसूस किया है।
रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल भूपेन्द्र जैन ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 9 दिसम्बर को केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जगत प्रसाद नडढा की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के सभी सांसदों, लोकसभा, राज्यसभा की एक बैठक मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई है। इस बैठक में रोटरी की सहभागिता और अधिक किस प्रकार टीबी मुक्त भारत में हो सकती है इस पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा अपना उदबोधन देंगे।
पूर्व प्रान्तपाल भूपेन्द्र जैन ने सभी रोटेरियन से इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया है और 9 दिसम्बर की बैठक के बाद ग्वालियर में श्री विवेक तन्खा जी का एक कार्यक्रम इस पर आयोजित किया जायेगा जिसमें बैठक में हुई चर्चा के संबंध में जानकाराी प्रस्तुत की जायेगी।