रक्तदान से बड़ा कोई परोपकार नहीं: आशीष राठौड़

Dec 06 2025

ग्वालियर। जरूरतमंदों तक खून पहुंचाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेयू के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने की। साथ में एचडीएफसी बैंक के  नीरज शर्मा, अमित अग्रवाल, पीयूष प्रभाकर, संदीप वर्मा, पंकज नागरच, मोहन जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई परोपकार नहीं है, सेवा और समर्पण ही हमारी भारतीय संस्कृति का मूल है। रक्तदान करके हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।
कुलगुरु आचार्य ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। मानव को अपने जीवन में कई बार रक्तदान करके लोगों की जान बचाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए संस्था द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो भेंट किए गए।
रक्तदान करने वालों में हिरदेश पाल, गगन गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह, रिचर्ड, धर्मेंद्र प्रसाद, संदीप गुप्ता, शिवम राय, संदीप राजावत, शिव प्रताप त्रिपाठी, प्रिंस कुशवाहा, शिवम श्रीवास, प्रिंस कुशवाह आदि शामिल थे।