दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा, पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले

Dec 06 2025

ग्वालियर की गिजौर्रा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी देवा उर्फ हरेंद्र झा को पुलिस ने उभरसी मोड़ से पकड़ा है। 
महिला ने बताया था कि 14 नवंबर की रात लगभग 11 बजे वह अपने घर के पास शौच के लिए गई थी। उसी दौरान उटीला ग्वालियर निवासी देवा उर्फ हरेंद्र झा आया और उसे जबरदस्ती अपनी सफेद स्विफ्ट कार में बैठा लिया। आरोपी देवा महिला को गांव से करीब 2-3 किलोमीटर दूर सडक़ किनारे स्थित एक सुनसान घर में ले गया। वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देने के अरोपी सुबह लगभग 4-5 बजे महिला को घर के बाहर छोडक़र फरार हो गया। महिला की शिकायत पर गिजौर्रा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरेंद्र को उभरसी मोड़ के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित की और आरोपी की तलाश में निकल पड़ी। मौके पर पहुंचकर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।
पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच में पता चला है कि आरोपी हरेंद्र झा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना उटीला में दो, जबकि पिछोर, डबरा और गोला का मंदिर थानों में एक-एक प्रकरण पंजीबद्ध है। इन मामलों में लूट, आबकारी और मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं।