बदमाश ने ट्रैफिक चौकी में की तोडफ़ोड़, आरोपी पकड़ा

Dec 06 2025

ग्वालियर। अब बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अब पुलिस से भी नहीं डर रहे हैं। गत रात गोला का मंदिर स्थित ट्रैफिक पुलिस चौकी में एक बदमाश ने डंडे से तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया। उसने चौकी में रखे सभी उपकरण बुरी तरह तोड़ दिए।
गोला का मंदिर चौराहे पर अस्थायी ट्रैफिक पुलिस चौकी यातायात नियंत्रण के लिए बनाई गई थी। चौकी में ट्रैफिक पुलिस के उपकरण रखे जाते हैं। सुबह जब चौकी प्रभारी ड्यूटी पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि चौकी का पूरा सामान बुरी तरह टूट चुका था। चौकी में कांच बिखरा था और 10 कुर्सियां, दो टेबल, 20 बेटन लाइट, एक पंखा और चार ट्यूब लाइट्स समेत अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त थे। चौकी रात भर खाली थी क्योंकि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भतीजे की शादी के चलते लगातार वीआईपी ड्यूटी चल रही थी।
पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के आधार पर आरोपी की पहचान की। यह चंदनपुरा निवासी मोनू खटीक था। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर हवालात भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घटना के समय नशे में था। नशे की हालत में उसने अपना गुस्सा चौकी पर निकाल दिया और यह तोडफ़ोड़ की।
पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी में हुए नुकसान का ब्योरा तैयार किया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है।