एमआईटीएस ने दी तकनीकी सृजनशीलता को नई उड़ान

Dec 06 2025

ग्वालियर। माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एमआईटीएस) में  हैकाथॉन 1.0 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के 240 विद्यार्थियों (40 टीमें, प्रत्येक में 6 सदस्य) ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में संस्थान के कुलपति डॉ. आरके पंडित के साथ प्रो वाइस चांसलर डॉ. मंजिरी पंडित उपस्थित रहीं। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक और नवाचार भविष्य की दिशा निर्धारित करते हैं, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे अपनी रचनात्मक सोच को निखारकर नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। प्रेस को यह जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने दी।
ऐसे आयोजनों की निरंतरता और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए संस्थान ने प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों की एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें प्रो. नेहा भारद्वाज, डॉ. मीर सेहनावाज, डॉ. शुभा मिश्रा, डॉ. बरखा तिवारी, डॉ. धीरज दीक्षित, डॉ. दीपक बाथम, डॉ. सौरभ अग्रवाल और डॉ. राहुल दुबे शामिल हैं। इन सभी संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को सतत मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सृजनात्मक और सार्थक दिशा दी।
इस हैकाथॉन में छात्रों को विभिन्न वास्तविक जीवन आधारित समस्याओं पर तकनीकी समाधान विकसित करने का अवसर मिला। प्रतिभागियों ने मेडटेक, बायोटेक एवं हेल्थटेक, ट्रैवल एंड टूरिज़्म, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, डिज़ास्टर मैनेजमेंट, स्मार्ट एजुकेशन, एग्रीकल्चर एवं फूडटेक, ग्रामीण विकास, क्लीन एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऑटोमेशन, ब्लॉकचेन एवं साइबर सुरक्षा, रिन्यूएबल व सस्टेनेबल एनर्जी, रोबोटिक्स एवं ड्रोन, हेरिटेज एंड कल्चर सहित विभिन्न ओपन-इनोवेशन क्षेत्रों पर नवाचार प्रस्तुत किए।