टमटम से महिला का पर्स चुराने वाली महिला चोर पकड़ी, नगदी-गहने बरामद

Dec 05 2025

ग्वालियर। पुलिस ने हजीरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला चोर को पकड़ा है। पुलिस ने महिला से चोरी किए गए कुछ जेवर भी बरामद किए हैं।
गत 29 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे पीडि़ता नीतू कुशवाह निवासी इटावा उत्तर प्रदेश अपने तीन बच्चों के साथ टमटम में सवार होकर मायके छन्नलाल की बगीची, कोटा वाला मोहल्ला जा रही थीं। इसी दौरान आरोपी महिला ने उनके पर्स से नगदी और जेवर चुरा लिए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला बच्चों को बहाना बनाकर यात्रियों का ध्यान भटकाती थी। वह बच्चों को जानबूझकर रुलाती, जिससे सहयात्रियों की नजर उसकी हरकतों से हट जाती और इसी दौरान वह चोरी को अंजाम देती।
पकड़ी गई महिला की पहचान रजनी पत्नी अभय सिंह सिसौदिया, निवासी मुरार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या उसने इसी तरह की अन्य वारदातें भी की हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस के अनुसार रजनी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बड़ी पर्स वाली अकेली महिलाओं को निशाना बनाती थी। वह अपने बच्चे के साथ उन्हीं वाहनों में यात्री बनकर बैठ जाती। रास्ते में वह बच्चे को धक्का देकर या नोचकर रुला देती थी ताकि लोगों का ध्यान बच्चे की ओर जाए और उसी मौके पर वह गहने व नगदी निकालकर बीच रास्ते में उतर जाती। रजनी ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से फरीदाबाद की रहने वाली है और लंबे समय से ग्वालियर में रह रही है।