पैरोल पर गया कैदी फरार, जमानतदार पर मामला दर्ज

Dec 04 2025

ग्वालियर। हत्या के मामले में सेंट्रल जेल ग्वालियर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार हो गया। तय समय पर जब कैदी वापस जेल नहीं पहुंचा तो जेल प्रबंधन की उसकी तलाश करवाई। लेकिन न तो कैदी ही मिला और न उसकी जमानत देने वाला। सेंट्रल जेल के प्रहरी की शिकायत पर बहोड़ापुर थाने में फरार हुए कैदी और पैरोल के लिए उसकी जमानत देने वाले के खिलाफ बहोड़ापुर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
सेंट्रल जेल में बंद कैदी प्रदीप सिंह पुत्र भैयालाल यादव हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। प्रदीप यादव को 17 नवंबर को 15 दिन की पैरोल पर रिहा किया था और उसकी जमानत पर्वत सिंह यादव पुत्र अतर सिंह यादव निवासी खिरिया, गोदन जिला भांडेर ने दी थी। 
कैदी प्रदीप यादव को 2 दिसंबर को वापस जेल पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। 3 दिसंबर को जेल प्रबंधन ने उसकी तलाश करवाई तो वह घर से फरार मिला और जमानत देने वाला पर्वत सिंह यादव भी नहीं मिला।
सेंट्रल जेल का प्रहरी देवेन्द्र सिंह राजपूत बहोड़ापुर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी प्रदीप यादव व उसकी जमानत देने वाला फरार हो गया है। पुलिस ने फरार कैदी और उसकी जमानत देने वाले के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।