एनसीसी कैडेट देश के भविष्य के सशक्त नेतृत्वकर्ता हैं: कलेक्टर रुचिका चौहान
Dec 04 2025
ग्वालियर। नौसेना दिवस के अवसर पर 3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ब्रिगेडियर अनिल जेठालिया के मार्गदर्शन और कमांडर-एट-आर्म दीपक सिंह भदौरिया के निर्देशन में उत्साह और गरिमामय वातावरण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी मुख्यालय एवं एमएलबी कॉलेज के फ्लैग पोस्ट पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दृश्य देखने को मिला।
यूनिट परिसर में सुबह 11.30 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर रुचिका चौहान और निगमायुक्त संघप्रिय ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत कर नौसेना दिवस की महत्ता और भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास पर अधिकारियों ने प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि यह दिवस भारतीय नौसेना की क्षमता, त्याग और समुद्री सुरक्षा के प्रति समर्पण को याद करने का अवसर है। कलेक्टर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट देश के भविष्य के सशक्त नेतृत्वकर्ता हैं और नौसेना दिवस उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
निगमायुक्त संघप्रिय ने कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण और युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सशक्त बनाता है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में 3 एमपी नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेटों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य, समूहगान और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। कैडेटों ने नौसेना की वीरता, समुद्री सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा में रूप उनके योगदान को कलात्मक में प्रदर्शित किया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का संचार किया और युवाओं की प्रतिभा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
माँ नर्मदा की कृपा से प्रदेश लगातार हो रहा है समृद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की नये साल में छोटे दुकानदारों को सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नये साल 2026 के शासकीय कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया।
मुख्य सचिव श्री जैन ने किया विभागीय कार्ययोजना और लक्ष्यों पर विमर्श
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन हुआ
पतंगें बिजली लाइनों से दूर उड़ाने की अपील
एम.पी. ट्रांसको ने वर्ष 2025 में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धियां : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









