ग्वालियर में महालक्ष्मी वरदान दिवस का ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न
Dec 04 2025
ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ग्वालियर जिला इकाई द्वारा गुरूवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक महालक्ष्मी वरदान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में अग्र बंधु और श्रद्धालु एकत्र होकर अपनी कुलदेवी माता महालक्ष्मी के दिव्य आशीर्वाद की अनुभूति प्राप्त करने पहुंचे।
महालक्ष्मी वरदान दिवस का महत्व इसलिए और भी विशेष है क्योंकि समाज की प्रचलित परंपराओं के अनुसार इसी दिन महाराजा अग्रसेन को देवी महालक्ष्मी ने यह दिव्य वरदान प्रदान किया था कि मैं सदा तुम्हारे कुल में निवास करूंगी। इस पावन वरदान के कारण ही माता महालक्ष्मी अग्रवाल समाज की कुलदेवी के रूप में पूजित और वंदित हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्वान पंडितों द्वारा महालक्ष्मी का पूजन एवं अभिषेक कराया गया तत्पश्चात पंडित श्री राघवेश शर्मा ने महालक्ष्मी जी की कथा का वाचन किया जिसमें महालक्ष्मी माता के स्वरूप, उनकी कृपा और महाराजा अग्रसेन जी के तप की पावन गाथा का सुंदर वर्णन किया गया।
इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य माता लक्ष्मी की आरती सम्पन्न हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। सभी श्रद्धालु भक्ति और उत्साह से सराबोर दिखाई दिए.
इस आयोजन का मुख्य केंद्र रहा वह दिव्य खजाना, जिसे विशेष वैदिक मंत्रों के द्वारा अभिमंत्रित किया गया। यह पवित्र खजाना अग्रबंधुओं के लिए सौभाग्य, समृद्धि और उन्नति का प्रतीक माना जाता है।
विधिपूर्वक अभिमंत्रण के बाद हजारों श्रद्धालुओं को यह खजाना प्रदान किया गया। श्रद्धालुओं ने इसे अपने जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह आयोजन वास्तव में अद्वितीय और अविस्मरणीय रहा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि द कॉन्फिडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के मध्यप्रदेश चेयरमैन आशीष वैश्य, अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरण,एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने ग्वालियर में हुए इस अनूठे धार्मिक आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्वालियर में ऐसा दिव्य आयोजन पहली बार देखने को मिला है। यह आयोजन न केवल समाज की आस्था को सुदृढ़ करता है बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और संगठन की शक्ति को भी उजागर करता है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल,जिला अध्यक्ष रवि गर्ग तथा महिला विंग अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि महालक्ष्मी वरदान दिवस केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक विरासत और एकता का प्रतीक है। समाज के प्रत्येक परिवार तक समृद्धि और सौहार्द का संदेश पहुँचाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर अग्रवाल समाज की बेटी आयुषी बंसल का आईएएस में चयनित होने पर सम्मान भी किया गया। ग्वालियर जिला इकाई द्वारा आयोजित महालक्ष्मी वरदान दिवस न केवल अग्रवाल समाज के लिए गौरव का विषय बना, बल्कि इससे समाज की आध्यात्मिक शक्ति, एकता और सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हुईं। यह कार्यक्रम आने वाले वर्षों के लिए एक उत्कृष्ट और प्रेरणादायक उदाहरण बनकर रहेगा।
इस अवसर पर दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल बाबा, श्याम बंसल अप्पा, अनुज अग्रवाल, सुनील गोयल, रामकुमार गोयल, मोहन अग्रवाल, शिव मोहन अग्रवाल, दिनेश बंसल, पारस जैन, अशोक गोयल, हेमंत गुप्ता, हरिबाबू गोयल आदि उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
माँ नर्मदा की कृपा से प्रदेश लगातार हो रहा है समृद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की नये साल में छोटे दुकानदारों को सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नये साल 2026 के शासकीय कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया।
मुख्य सचिव श्री जैन ने किया विभागीय कार्ययोजना और लक्ष्यों पर विमर्श
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन हुआ
पतंगें बिजली लाइनों से दूर उड़ाने की अपील
एम.पी. ट्रांसको ने वर्ष 2025 में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धियां : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









