विधायक डॉ. सिकरवार ने किया पुलिया निर्माण के लिये भूमिपूजन

Dec 04 2025

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड 28 के अंतर्गत हरनामपुरा बजरिया भूसे की टाल पर पुलिया निर्माण कार्य के लिये विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने एमआईसी सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया के साथ भूमिपूजन किया।
इस पुलिया का निर्माण करीब 7 लाख 95 हजार रूपये की लागत से कराया जायेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता ने विधायक डॉ. सतीश सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रीय जनता को काफी असुविधा हो रही थी। क्षेत्रीय जनता की मांग पर आज इस पुलिया निर्माण के लिये भूमिपूजन किया गया है और जल्द ही पुलिया के निर्माण का कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा, पुलिया निर्माण से क्षेत्रीय जनता को काफी सुविधा मिलेगी। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु यह पुलिया अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी और आमजन को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। क्षेत्र का विकास व प्रगति को लक्ष्य मानकर मैंने हमेशा काम किया है। आपकी जो भी समस्या मेरे पास आयेगी, उसे तत्परता से हल करवाया जायेगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में देवेंद्र चौहान, राजवीर सिसोदिया, राजेश तोमर, सुरेश वाजपेई, दयाशंकर खटीक, देवानंद ऐश्वार, कृपाराम मंडेलिया, नरेश लोधी, विशाल बागरी, लक्ष्मण सिंह, नाथू सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रकाश, विजय सिंह, लक्की, सुरेश, रामवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, नरेश सिंह, गंगा सिंह, राजवीर सिंह, मोहन सिंह, कैलाश, रामावतार आदि मौजूद रहे।