हॉस्पिटल में स्टाफ और एक अटेंडर के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

Dec 04 2025

ग्वालियर। मुरार मेटरनिटी हॉस्पिटल में स्टाफ और एक अटेंडर के बीच  हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। एक बच्चे का वीडियो बनाने को लेकर स्टाफ और अटेंडर आपस में भीड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल किया।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती एक बच्चे का अटेंडर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। अस्पताल स्टाफ ने उसे ऐसा करने से रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और पुरुष एक-दूसरे के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झाड़ू और चप्पलों से मारपीट करते दिख रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस मामले की आंतरिक जांच करने की बात कही गई है। सिविल सर्जन डॉ. बिरथरिया ने घटना की पुष्टि की है। मामले की आंतरिक जांच कराई जाएगी।