विद्यार्थियों ने मालवा अंचल का किया भ्रमण

Dec 04 2025

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट अध्ययनशाला द्वारा मालवा क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों-इंदौर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और उज्जैन का चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।
भ्रमण की शुरुआत इंदौर से हुई, इसके बाद विद्यार्थी ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां नर्मदा नदी के तट पर स्थित ज्योतिर्लिंग मंदिर की धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्व को समझा। तीसरे दिन विद्यार्थियों ने महेश्वर के घाटों और प्रसिद्ध महेश्वरी हैंडलूम उद्योग का अध्ययन किया। यहां स्थानीय कारीगरों से बातचीत कर छात्रों ने ग्रामीण व हस्तशिल्प पर्यटन के महत्व को जाना। भ्रमण का अगला पड़ाव मांडू रहा, जहां जहाज महल, हिंदोला महल और बाज बहादुर महल जैसी ऐतिहासिक इमारतों ने विद्यार्थियों को मध्यकालीन स्थापत्य कला से परिचित कराया।
अंतिम दिन उज्जैन में उ महाकालेश्वर मंदिर और हरसिद्धि माता का शक्ति पीठ के दर्शन कर ब विद्यार्थियों ने धार्मिक पर्यटन की स व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।