झुग्गी झोपड़ी बस्ती में अन्नदान सेवा कार्यक्रम किया

Dec 03 2025

ग्वालियर। समाजसेवा के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब आस्था द्वारा नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर क्षेत्र में स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में एक अन्नदान एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मानवता एवं सेवा की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में क्लब की टीम ने जरूरतमंद परिवारों और बच्चों को एक क्विंटल से भी अधिक चावल, खाद्य सामग्री, स्टेशनरी, गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएँ वितरित कीं।
इस सेवा कार्य से लगभग 70 परिवार सीधे लाभान्वित हुए। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने क्लब सदस्यों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम वास्तव में समाज के लिए संबल और प्रेरणा का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि प्रवीण पवार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह यादव ने लायंस क्लब आस्था द्वारा किए जा रहे निरंतर सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा ही लायंस का सबसे बड़ा धर्म है, और आज क्लब ने जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर यह साबित किया है कि सच्ची समाजसेवा केवल संसाधन देने से नहीं बल्कि संवेदना साझा करने से होती है।
लायंस क्लब आस्था की अध्यक्ष सीमा बंसल ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज को हर संभव सहायता प्रदान करना और जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने कहा लायंस क्लब आस्था हमेशा से सेवा के भाव के साथ कार्य करता आया है। आने वाले समय में भी ऐसे कई कार्यक्रम और सामाजिक पहल लगातार आयोजित किये जायेंगे।
अन्नदान कार्यक्रम की संयोजक रश्मि अग्रवाल रही। इस अवसर पर अध्यक्ष सीमा बंसल, पूर्व ज़ोन चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, कोमल बाथम, दिनेश बंसल आदि उपस्थित रहे।