चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

Dec 02 2025

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय आयोजन आयोजित किया गया था। आयोजन की जानकारी देते हुए यूथ सोसायटी के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर निशुल्क चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन फाइन आर्ट कालेज अचलेश्वर मंदिर के पास किया गया था। इस आयोजन में विजेता व विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह किया गया।
चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संविधान की प्रस्तावना का चित्रण करना था। आयोजन में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ मनीष रस्तोगी, विशाल जैन, धीरज गोयल, अशोक जैन, संजय क_ल, गिरिराज शर्मा, सुनील क_ल, सुभाष गुप्ता, उमेन्द्र वर्मा, मनीष चंदेरिया आदि उपस्थित रहे।