भाविप की शाखा-समर्पण ने एक कन्या के विवाह में किया सहयोग

Dec 02 2025

ग्वालियर। कुछ नागरिको ने भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण को बताया कि एक निर्धन परिवार की कन्या करीना पाल पुत्री शारदा पाल को विवाह मे कहीं से सहयोग नहीं मिल रहा है। तो भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण नेकन्या के विवाह मे गृहस्थ जीवन मे काम आने वाला सामान दीवान, गदा चादर तकिए, ड्रेसिंग टेबल, 4 कुर्सी टेबल सैट, सिलिंग फैन, कंबल डबल, शाल, स्वेटर, प्रेस, डिनर सेट, कप प्लेट बाउल सैट,1 ट्रॉली बैग, सिगांर किट, बिछिए, 2 गर्म टिफिन सैट, 2 सांड़ी, पेंट शर्ट आदि भेंट किए।
कार्यक्रम की मुख्य आतिथि थाना प्रभारी हुजरात कोतवाली मोहिनी वर्मा ने कहा कि शाखा समर्पण के द्वारा इस प्रकार के परिवार जिनको वाकई जरुरत है ओर उनको सहयोग करना बहुत पुनीत कार्य है। टीम को बहुत बहुत बधाई शाखा-समर्पण ने नौवें विवाह मे सहयोग था।
कार्यक्रम में संजय धवन, महेश धीमान, विम्मी सचदेवा, मधु धवन, अमित सेठी, गुलाब सिंह प्रजापति, अजय अरोरा, अनिल खण्डेलवाल, अशोक राजपाल, राजकुमार बिरमानी, लक्ष्मी राठौर आदि उपस्थित रहे।