विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित

Dec 02 2025

ग्वालियर। शासकीय कमला राजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईसीटीसी काउंसलर रजिया खान एवं हेल्थ वर्कर गीता सूर्यवंशी उपस्थिति रही।
इन्होंने अपने व्याख्यान में एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण एवं उपचार को विस्तार पूर्वक छात्राओं को बताया एवं उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। गीता सूर्यवंशी ने एचआईवी एड्स से बचाव के बारे में कहा कि यह लाइलाज बीमारी है परंतु संक्रमणशील नहीं है और यदि हम सुरक्षित रहें और इसकी जानकारी हो तो इससे बचा जा सकता है। युवाओं को इसके प्रति जागरूक होना आवश्यक है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कुमकुम माथुर ने कहा है कि भारत को 2047 तक एचआईवी एड्स से मुक्त बनाने के लिए आवश्यक है कि युवा इसके प्रति जागरूक हो और आसपास के क्षेत्र में भी एचआईवी एड्स जागरूकता को फैलाएं। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला, पोस्टर द्वारा एवं एचआईवी एड्स जागरूकता के नारे लगाकर सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में  डॉ कृष्णा सिंह, प्रो सुधा सिंह, मनोहर कटारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना सेन द्वारा किया गया।