कांग्रेस द्वारा एसआईआर को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ाई सक्रियता

Dec 02 2025

ग्वालियर। एसआईआर में मतदाताओं के नामों की काट-छांट को लेकर कांग्रेस द्वारा बूथों के साथ मोहल्लों में दस्तक देकर आमजन को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में उप नगर ग्वालियर के कुछ वार्डों में बैठकें कर एसआईआर के विषय में मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प दोहराया। इस अभियान को और अधिक गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का संकल्प लिया है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 3, 13 एवं 14, विनय नगर सेक्टर नं. 4 में आयोजित बैठकों में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, मतदाताओं को फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों को दूर करने तथा पोलिंग बूथों पर किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। इन बैठकों में कांग्रेसजनों को जनता के सही फॉर्म भरवाने और जमा कराने के साथ घर-घर जनसंपर्क और मोहल्लों-गलियों में घर-घर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।