गीता जयंती पर 51 उत्कृष्ट छात्राओं को किया सम्मानित

Dec 01 2025

ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की वार्ड अध्यक्ष काजल कुशवाह ने बताया कि सोमवार को गीता जयंती के अवसर पर राइज इंटरनेशनल स्कूल की51 छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, अध्यक्षता सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बगोली ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संस्था संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी, सब इंस्पेक्टर अर्चना धाकड़, संदीप जैन, दिनेश जैन, डॉ मखान माहौर, प्रवीण पवार एवं राजदीप सिंह विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि जय प्रकाश राजौरिया ने कहा कि संस्था का कार्य सराहनीय है ।आज हमारे देश की कई बेटियों ने क्रिकेट मैच में विश्व कप जीत कर देश का नाम रोशन किया है। हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि हम कितने भी पढ़ लिख जाएं और जहां भी रहे अपने माता पिता को नहीं भूले उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़े। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने समस्त छात्राओं को मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अर्चना धाकड़ ने कहा कि आज के समय साइबर क्राइम बहुत हो रहा है आप सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। वहीं थाना प्रभारी गोविंद बगोली ने कहा कि संस्था वाकई स्थानीय कार्य कर रही है हमें खुशी है कि हम भी इस अभियान से जुडक़र विद्यालय की छात्राओं को जागरूक कर रहे है। अगर आपको कभी भी कोई परेशानी हो तो आप डरें नहीं अपने माता पिता या स्कूल टीचर्स को जरूर बताएं। साथ ही आज में सभी छात्राओं को बधाई देता हूं जिन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है।
वहीं संस्था संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने छात्राओं को कहा कि हमें बेटियों को भी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे वह परिवार का नाम रोशन कर सके। बेटियां शिक्षित होंगी तो वह दोनों परिवारों का पालन पोषण कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था ने छात्राओं को सम्मानित करने का संकल्प लिया है ओर आज गीता जयंती पर हम राइज इंटरनेशनल स्कूल की 51 छात्राओं को सम्मानित कर रहे है।
वही सिरौल थाना प्रभारी गोविंद बगोली व विद्यालय की शिक्षिका स्नेहा गुप्ता को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवीण पवार, राजदीप सिंह, दिनेश जैन, काजल कुशवाह सहित विद्यालय की समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रुचि जैन एवं आभार विद्यालय प्राचार्य संजीव जैन ने व्यक्त किया।