फॉरेंसिक एक्सपर्ट भार्गव सहित चार ओर सेवानिवृत्त हुए

Dec 01 2025

ग्वालियर। हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण कर सबूतों को इक_ा करना और सबूतों के बाद हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिलेश भार्गव का काफी योगदान रहा। कई ऐसी ही घटनाओं का खुलासा करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिलेश भार्गव सेवानिवृत हो गए। उनके साथ चार और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं। एसएसपी धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पांच पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को विदाई दी गई। 
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। उन्होंने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। उनको सेवानिवृत्त उपरांत स्वयं को सामाजिक कार्यों में व्यस्त करने की सलाह दी।
सेवानिवृत होने वालों में अखिलेश भार्गव वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आरएफएसएल, एसआई रामेश्वर शर्मा, एएसआई हरिराम, राजेन्द्र सिंह, सोने सिंह रहे। इस मौके पर रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह, सूबेदार स्मृति दौहरे, मुख्य लिपिक नरेन्द्र तुनिया सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।