शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित चित्रकला एवं शैक्षणिक कार्यक्रम संपन्न

Dec 01 2025

ग्वालियर। एक विशेष शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह से दोपहर तक आयोजित किया गया। देहरादून के आवासीय शिक्षण संस्थान पेस्टल वीड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता अंग्रेजी में स्पीच और अंग्रेजी कविता के साथ अन्य प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने भाग लिया बच्चों द्वारा आज के सामयिक विषयों पर जैसे पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, एवं स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग बनाई गई, मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए।
बच्चों में प्रथम स्थान पर खुशी अग्रवाल, श्री तोमर, एवं रानी अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर खुशबू राठौर, निहाल गुप्ता, परी जाटव, तृतीय स्थान पर आरती धाकड़, सानिया मिर्जा, श्री गुप्ता साथ ही मनोज जैन, सुरेश तोमर, केशव अग्रवाल, रानी मिश्रा, अंशुल सिंह, आदि उपस्थित सभी बच्चों को मुख्य अतिथि जीवाजी क्लब के कोषाध्यक्ष संजय निखरा, विशिष्ट अतिथि इंजीनियरिंग बीके गुप्ता, ज्योतिष चेतन गुप्ता, कार्यक्रम संयोजिका माधुरी गुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की भावना जागृत करना और भाषा कौशल को बढ़ावा देना था। उपस्थित सभी अभिभावकों को भी मैनेजमेंट कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बृजमोहन गुप्ता, अशोक गर्ग, वरुण गुप्ता, रवि गर्ग, रवि गुप्ता, सौरभ बंसल, सुधा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।