सकल ब्राह्मण महासमिति का धरना प्रदर्शन पांच दिसंबर को

Nov 30 2025

ग्वालियर। आइएएस संतोष वर्मा द्वारा बेटियों के संबंध में की गई टिप्पणी से आक्रोशित सकल ब्राह्मण महासमिति ने सभी समाजों को साथ लेकर पांच दिसंबर को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ब्राह्मण समाज संतोष वर्मा को प्रशासनिक सेवा से मुक्त करने के साथ प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहा है। धरना प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इसके पहले दिन महासमिति के सदस्यों ने पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के निवास पर जाकर हस्ताक्षर कराए। हस्ताक्षर अभियान डा. जयवीर भारद्वाज के नेतृत्व में शुरू किया गया है।
 हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत के अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बेटियां चाहे सवर्ण समाज की हो, चाहे पिछड़े वर्ग की हो, बेटियां बेटियां ही होती हैं। और बेटियां मां जगदंबा का रूप हैं। उनके सम्मान के लिए हर वर्ग को तैयार रहना चाहिए। मैं भी अपने अंतिम सांस तक बेटियों के सम्मान के लिए संघर्ष करूंगा।