आईएएस वर्मा की नियुक्ति अवैध है: चौधरी मुकेश मौर्य

Nov 30 2025

ग्वालियर। अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने कहा है कि आईएएस वर्मा की अवैध नियुक्ति है, क्योंकि जेएन कंसोटिया 30 अगस्त 2025 को सेवानिवृत हो चुके हैं। सेवानिवृत होने के बाद वह अधिवेशन नहीं बुला सकते हैं। जब वह सेवानिवृत हो चुके हैं तब वह किसी ओर को अध्यक्ष नहीं बना सकते हैं और ऐसा कोई नियम हो तो बताया जाए।
श्री मौर्य ने कहा कि वर्तमान में रजिस्टार फर्म एवं सोसायटी से 21 नामबंबर 2025 को चौधरी मुकेश मौर्य की कार्यकारणी अनुमोदित हुई है। वैधानिक रूप से तो श्री मौर्य अधिकृत अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग अजाक्स की छबि धूमिल करने में लगे हुए हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।