ओटीए में 127 महिला अधिकारियों ने दिखाया दम

Nov 30 2025

ग्वालियर। राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) ग्वालियर में सीनियर विंग की 127 महिला एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के लिए दो दिवसीय एक्सरसाइज शक्ति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं और अभ्यासों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व, सामुदायिक समायोजन, नेतृत्व गुण और कैम्प नियुक्तियों की जिम्मेदारियों से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इंटर कंपनी टेंट पिचिंग, कैम्प लेआउट और फ्लैग एरिया प्रतियोगिताओं में अहिल्याबाई और दुर्गावती कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टेंट पिचिंग में अहिल्याबाई कम्पनी ने जीत हासिल की, जबकि कैम्प लेआउंट और फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में दुर्गावती कम्पनी विजेता रही। फ्लैग एरिया में दोनों कंपनियों ने अनुशासन, रचनात्मकता और विषय की उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। 
ओटीए के इस प्री-कमीशन कोर्स की 127 प्रशिक्षार्थी आगामी 19 दिसम्बर को पिपिंग सेरेमनी में कमीशन प्राप्त करेंगी और राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष शपथ लेंगी।