पति कर रहा था दूसरा निकाह पहली पत्नी पहुंची तो दूल्हा भागा

Nov 30 2025

ग्वालियर। गत देर रात बहोड़ापुर स्थित मयूर गार्डन मैरिज हॉल में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक विवाह समारोह में दूल्हा बने युवक की पहली पत्नी अचानक मंडप में पहुंच गई। महिला ने मंच पर चढक़र पति को खींच लिया और जमकर हंगामा किया। बताया गया कि आरोपी पति ने पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक कहकर खुद को अलग घोषित कर दिया था और अब दूसरी शादी करने जा रहा था।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही दूल्हा जीशान मिर्जा मंडप छोडक़र मौके से फरार हो गया। रात करीब 1 बजे तक मैरिज गार्डन में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसकी शिकायत महिला ने बहोड़ापुर थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीडि़ता नेहा खान निवासी कंपू ईदगाह का निकाह 17 दिसंबर 2023 को इस्लामपुर निवासी जीशान से हुआ था। शादी के एक महीने बाद ही पति का व्यवहार बदल गया। नेहा के अनुसार वह उससे मारपीट करने लगा और दहेज में एक लाख रुपए की मांग करने लगा। नेहा के पिता का निधन हो चुका है और वह अपनी मां के साथ रहती है, ऐसे में उसकी स्थिति का फायदा उठाकर ससुराल पक्ष ने उसे लगातार प्रताडि़त किया।
अब जब नेहा को पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसका पति दूसरा निकाह करने के लिए मयूर गार्डन में तैयारियों में जुटा है। पहले वह बहोड़ापुर थाने पहुंची, लेकिन वहां उसकी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद वह एसएसपी कार्यालय पहुंची।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद नेहा मयूर गार्डन पहुंची और वहां हंगामा खड़ा कर दिया। दूल्हा समझ गया कि शादी अब रुक जाएगी और मौके से कन्नी काटकर भाग निकला। दूसरी लडक़ी का परिवार भी कार्यक्रम छोडक़र चला गया।