युवाओं के भविष्य का आधार होते हैं विद्यालय: आशीष अग्रवाल

Nov 20 2025

ग्वालियर। सेंट्रल एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। 
कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के भविष्य का आधार होता है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण के बीज बोए जाते हैं। वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमतां तथा रचनात्मक सोच का विकास करते हैं।
उन्होंने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि"आज यहाँ जो ऊर्जा, अनुशासन और प्रतिबद्धता मैंने देखी है, वह वास्तव में प्रेरणादायी है। हम सब को इन नन्हे-मुन्ने सितारों और उनके अभिभावकों के लिए जोरदार तालियाँ बजानी चाहिए, जो आज अपनी प्रतिभा से सभी का हृदय जीत रहे हैं। एक अभिभावक होने के नाते मैं भी अपनी बेटियों के मंच पर आने की उतनी ही उत्सुकता से प्रतीक्षा करता हूँ, जितनी आज आप सभी अपने बच्चों के लिए कर रहे हैं। 
आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि आज की तेज़ रफ़्तार जिंदगी में बच्चे जितना समय अपने माता-पिता के साथ नहीं बिता पाते, उससे कहीं अधिक समय वे विद्यालय में अपने शिक्षकों और साथियों के साथ बिताते हैं। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मजबूत नैतिक मूल्यों और सकारात्मक वातावरण प्रदान करने में सेंट्रल एकेडमी जैसे संस्थान समाज और देश दोनों के लिए अमूल्य योगदान दे रहे हैं। 
इस अवसर पर विद्यालय के विनय कुमार झालानी, कविता झालानी, जयकिशन केसवानी, पूरन लाल, अनुराग गुप्ता सहित विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।