एसआईआर:अधिवक्ताओं को सिखाई ईएफ भरने व मैपिंग की प्रक्रिया

Nov 20 2025

ग्वालियर।एसआईआर के तहत स्वयं अपना ईएफ फॉर्म भरकर डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया बताने के लिये जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर विशेष ओरेंटिएशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस कड़ी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में बार एसोसिएशन के सभागार में एसआईआर पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
 इस ओरेंटिएशन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने अधिवक्ताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग, ईएफ (गणना पत्रक) भरने एवं उसे ऑनलाइन डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई। प्रशिक्षण सत्र में मौजूद अधिवक्ताओं ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया है। अधिवक्ताओं का कहना था कि इस कार्यक्रम से हमें अपने फॉर्म भरने में सहूलियत होगी, साथ ही अपने परिजनों के फॉर्म डिजिटाइज्ड कराने में भी हम मदद कर पायेंगे।