अजय जामवाल एवं हितानंद ने एसआईआर को लेकर बैठक ली
Nov 17 2025
ग्वालियर। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने सोमवार को ग्वालियर में एसआईआर के संबंध में नगर निगम पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि पार्षद एसआईआर का काम बूथों पर जाकर नियमित रूप से करें और प्रत्येक दिन कम से कम दो घंटे का समय इस काम के लिए निकालें। वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि सभी पार्षद इस बात का ध्यान रखें कि कोई वास्तविक मतदाता छूट न जाए। किसी ऐसे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न जुड़े जो मतदाता बनने के योग्य नहीं है। बाद में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने संभागीय कार्यालय मुखर्ज़ी भवन में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया।
अजय जामवाल ने पार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर का काम निर्वाचन आयोग का है और वह अपने स्तर पर इसको करेगा, लेकिन हमें भी अपने स्तर पर इस काम में सहभागिता कर निर्वाचन आयोग की सहायता करनी है। एसआईआर के काम के लिए प्रत्येक पार्षद प्रतिदिन दो घंटे का समय नियमित रूप से निकालें। प्रत्येक पार्षद और पार्षद प्रत्याशी रहे कार्यकर्ता अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ पर रोजाना जाएं। यह देखें कि उनके क्षेत्र के कौन-कौन से मतदाता काम के सिलसिले में बाहर गए हैं, किन की मृत्यु हो चुकी है और कौन सा मतदाता बाहरी है।
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि यदि आपकी जानकारी में ऐसे प्रकरण आते हैं, कि किसी एक व्यक्ति का नाम अनेक जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है, तो इस बात को निर्वाचन आयोग की जानकारी में लाएं और यह सुनिश्चित कराएं कि उस मतदाता का नाम एक ही स्थान पर रहे। उन्होंने पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशी रहे कार्यकर्ताओं से उनके वार्डों की स्थिति की जानकारी भी ली।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया ही किसी भी अनियमितता को रोकने और मतदाता सूची को स्वच्छ, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। हम अक्सर यह नारा लगाते हैं कि मेरा बूथ सबसे मजबूत और बूथ जीता, चुनाव जीता। प्रत्येक बूथ की मतदाता सूची चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण औजार है। सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं का सर्वे करें। इस दौरान इस बात के लिए प्रयास करना है कि कोई भी वास्तविक मतदाता छूट न जाए। जिन युवाओं की आयु मतदाता बनने की हो चुकी है, उनके नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जुड़ जाएं। इसके अलावा जिन परिवारों में शादियां हुई हैं और बाहर से बहुएं आई हैं, उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाना है। उन्होंने एसआईआर की प्रक्रिया और उसके विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, सभापति मनोज तोमर, हरिपाल, विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया, अनिल सांखला, सतीश वोहरे, श्रीमती खुशबू गुप्ता, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्रीमती अपर्णा पाटिल, श्रीमती रंजना शिवहरे, श्रीमती मंजू राजपूत, भावना खटीक, श्रीमती ममता अजय तिवारी, भगवान सिंह कुशवाह, मोहित जाट, बृजेश श्रीवास सहित जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
दिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता की स्वीकृति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले मिनी ब्राजील (विचारपुर) के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु तेग बहादुर के ज्योति ज्योत दिवस पर नमन किया
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर भगवा ध्वजारोहण सभी को अभिभूत करने वाला : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को नीमच के श्री राहुल लोहार ने कीं दुर्लभ कलाकृतियां भेंट
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे प्रस्फुटन समितियों की राशि का अंतरण
एक दिसम्बर को प्रदेश में होगा गीता जयंती का भव्य आयोजन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
आमला विधानसभा ने रचा कीर्तिमान, SIR-2026 में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान
मध्यप्रदेश ने एसआईआर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, राज्यों में तीसरे स्थान पर पहुंचा
मध्यप्रदेश के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी
प्रदेश के जिला मुख्यालयों में राज्य जैव विविधता क्विज-2025 का आयोजन
मध्यप्रदेश बनेगा खनिज आधारित आर्थिक विकास का केंद्र
एम.पी. ट्रांसको का प्रोटेक्शन सेल 100 प्रतिशत डिजिटल : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट आज 4277 रुपए
मंत्री श्री विश्वास सारंग ने की जर्मन फुटबॉल कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ से भेंट
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









