डा. सुरभि ने हासिल किया गोल्ड मेडल

Nov 17 2025

ग्वालियर। ग्वालियर की होनहार बिटिया सुश्री डॉ सुरभि भदकारिया ने पोस्ट ग्रेजुएशन में मप्र में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। सुश्री डॉ सुरभि भदकारिया को दीक्षांत समारोह में एसएएम विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ सुरभि भदकारिया श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं अचलेश्वर न्यास के पूर्व सूचना सचिव महेन्द्र भदकारिया की सुपुत्री हैं। 
एसएएम विश्वविद्यालय भोपाल में भव्यता के साथ आयोजित दीक्षांत समारोह में वरिष्ठ शिक्षकों ने डॉ. सुरभि भदकारिया की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल एवं कीर्तिमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुरभि की मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जब बेटियाँ ठान लेती हैं, तो सफलता उनके कदम चूमती है। मेला व्यापारी संघ, कैट, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि व्यापारी संगठनों, अचलेश्वर महादेव न्यास एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सुरभि भदकारिया को बधाई देते हुए कहा है कि आज सुरभि ने न सिर्फ ग्वालियर का नाम रोशन किया है बल्कि उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा बनी हैं जो बड़े सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने का हौसला रखती हैं। इस अवसर पर सुरभि भदकारिया ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता पिता एवं शुभचिंतकों को दिया है।