मदन मोहन मंदिर में हुआ सामूहिक एकादशी व्रत का उद्यापन

Nov 16 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय माहौर ग्वारे वैश्य समाज द्वारा समाज के इतिहास में पहली बार वर्तमान परिस्थितियों में बढ़ती हुई महंगाई एवं फिजूल खर्ची पर अंकुश पाने के लिए समाज के परिवारों को राहत दिलाने हेतु एक अनोखी पहल सामूहिक एकादशी कार्यक्रम भगवान मदन मोहन मंदिर मुरार में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एक जुटता एवं फिजूल खर्ची पर रोक लगाना है समाज द्वारा यह एक अनोखी पहल है जिसमें समाज के 21 जोड़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर न्यास, लश्कर, माहौर ग्वारें वैश्य समाज लश्कर एवं मंदिर महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया। हवन पूजन एवं सामूहिक भंडारे के साथ संपन्न हुआ।