क्षेत्र का विकास व प्रगति मेरा लक्ष्य:डॉ. सिकरवार

Nov 12 2025

ग्वालियर। क्षेत्र का विकास व प्रगति मेरा लक्ष्य है और जन आकांक्षाओं को दृष्टिगत् रखते हुये विकास कार्यों को गति देने का काम किया जा रहा है। यह विचार बुधवार को 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 28 में विकास कार्यों के लिये हुये भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये।
बुधवार को विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया के साथ जाटव धर्मशाला नंबर 2, खाज बराई माता, भीमनगर में बाउंड्रीवाल एवं शौचालय, भूतेश्वर हनुमान मंदिर वाली सीसी रोड एवं खाज बराई माता के आस-पास सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा विधायक डॉ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि इस वर्ष हुई भारी वर्षा के कारण यह सडक़े क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, क्षेत्र के नागरिक सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे। जनता की मांग को देखते हुये आज सडक़ निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिये भूमिपूजन किया गया है। हम क्षेत्र के समग्र विकास के लिये कृत संक्लपित है और इस दिशा में जन भावनाओं के अनुरूप काम को तेजी से गति दे रहे है।
इस मौके पर गोपाल चौधरी, सुधीर मण्डेलिया, लाखन सिंह, पंचम सिंह भदौरिया, राजेश तोमर, लक्ष्मण सिंह, अशोक सुमन, मोहन बेनर्जी, राजू बाथम, प्रेमनारायण शर्मा, प्रीति शर्मा, देवानंद ऐश्वार, आकाश माथुर, विशाल बागरी, मंजेश मौर्य, बनवारी लाल मौर्य आदि मौजूद रहे।