भैरव जयंती मनाई, हुए भन्डारे

Nov 12 2025

ग्वालियर। अगहन वदी अष्टमी तिथि पर बुधवार को भैरव जयंती मनाई जा रही है। सुबह से भैरव मंदिरों में पहुंचकर भक्त भैरव बाबा का अभिषेक कर उनकी कृपा पाने के लिए भक्त आराधना की। मंदिरों में भजन- कीर्तन चलते रहे। शहर के भैरव मंदिरों में फूल बंगले सजाए गए हैं।
मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। भैरव अष्टमी पर सुबह से ही माधौगंज स्थित भैरव मंदिर, नया बाजार स्थित भैरव मंदिर, इसके अलावा अचलेश्वर मंदिर स्थित भैरव मंदिर, सराफा बाजार स्थित त्रिमूर्ति भैरव मंदिर, चिटनिस की गोठ भैरव मंदिर, पड़ाव स्थित भैरव मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्त पहुंच गए। शृंगार के बाद सुबह 5 बजे उनके दर्शनों के लिए मंदिरों के पट खोल दिए गए। मंदिरों में सुबह से प्रसादी तैयार की जा रही है। शाम को जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। सराफा बाजार के बच्छराज का बाड़ा स्थित मंदिर पर भैरव बाबा का महाभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद विधि विधान से हवन हुआ।