अग्रवाल दीपावली मिलन समारोह का अन्नकूट संपन्न

Nov 12 2025

ग्वालियर। गोयल वाटिका में अग्रवाल दीपावली मिलन समारोह समिति द्वारा भव्य अन्नकूट समारोह आयोजित किया गया। समिति के वरिष्ठ पार्षद संजय सिंघल एवं ओमप्रकाश अग्रवाल लल्ला ने बताया अग्रवाल दीपावली मिलन समारोह द्वारा अग्रवाल समाज के परिवारों के लिए आयोजित इस अन्नकूट का शुभारंभ माता महालक्ष्मी एवं अग्रसेन महाराज की आरती पूजन के साथ हुआ।
इस अन्नकूट आयोजन में डीआईजी अमित सांघी एवं इंटेलिजेंस ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, अशोक गोयल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस अन्नकूट की विशेषता यह थी इसमें सभी पारंपरिक व्यंजन कढ़ी, बाजरा, मूंग, रामभाजा, फुलौरी, मैथी के पराठे बनाकर पंगत में पत्तल पर परोसे गए।
इस अवसर पर पार्षद संजय सिंघल, ओमप्रकाश अग्रवाल लल्ला, मोहनलाल अग्रवाल एमएलए, संजीव अग्रवाल कुक्कू, नरेंद्र मंगल, मधुर मित्तल, विजय गोयल,नवीन सिंघल आदि उपस्थित थे।