डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

Nov 12 2025

ग्वालियर। झांसी मंडल के डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने बुधवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वे बुधवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरते ही निरीक्षण कार्य शुरू किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण परियोजना कीप्रगति का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने ग्वालियर स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य की डिजाइन और लेआउट प्लान का बारीकी से अध्ययन किया। अधिकारियों ने उन्हें प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति, निर्माण की गति और आगामी चरणों की जानकारी दी।
डीआरएम ने कहा कि स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि काम की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
 निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन यात्रियों की सुविधा का केंद्र है। इसलिए हर कार्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सारे काम किए जाएं। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक और इंजीनियरिंग अधिकारियों से कहा कि प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सूचना प्रणाली को लगातार क्रियाशील रखा जाए . ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण एजेंसियों और विभागीय अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन के सौंदर्याकरण, यात्री सुविधाओं में विस्तार और डिजिटल सूचना प्रणालियों के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे यह न केवल मध्य प्रदेश बल्कि उत्तर भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शामिल हो सके।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के पुनर्निर्माण से प्लेटफॉर्म विस्तार, नई लिफ्ट-एस्केलेटर, आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, यात्रियों के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सोलर लाइटिंग और पार्किंग एरिया का विकास किया जा रहा है। इन सुविधाओं के पूरा हो जाने के बाद ग्वालियर स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा और यह यात्रियों को एक आधुनिक और आरामदायक अनुभव प्रदान करेगा।