घर के बाहर खड़ी कारों के कांच तोडऩे वाले दो आरोपी पकड़े

Nov 12 2025

ग्वालियर। मुरार पुलिस ने कारों के कांच तोडऩे वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। ये आरोपी घरों के बाहर खड़ी आधा दर्जन कारों के कांच तोड़ चुके हैं। इन्हें पकडऩे के लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की चेन बनाकर रूट मैप तैयार करना पड़ा। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस दोनों बदमाशों को सीन रीक्रिएशन के लिए स्पॉट पर लेकर पहुंची है। जहां उन्होंने दहशत फैलाई थी वहां वह सिर झुकाकर चलते हुए नजर आए। पता चला है कि पकड़े गए दोनों बदमाशों पर गुण्डागर्दी का जोश चढ़ा था और इलाके में टेरर जमाने के लिए ही घटना को अंजाम दिया था।
 एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि गेरु वाला बंगला हुरावली रोड निवासी शुभम मित्तल ने शिकायत की थी कि उसके घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर दी। वह पुलिस को शिकायत कर रहा था कि तभी पता चला कि उसके पड़ोसी राकेश शर्मा, मुन्ना सिंह टोंगर, अरविन्द अग्रवाल एवं श्रीकृष्ण शुक्ला की कारों में भी तोडफ़ोड़ हुई है।
पुलिस ने सभी की शिकायत लिखी। एक साथ आधा दर्जन वाहनों में तोडफ़ोड़ का पता चलते ही टीआई मैना पटेल, एसआई सतीष यादव, आरक्षक संजय गुर्जर व अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। जिनमें वारदात को अंजाम देते दो आरोपी कैद हुए थे। पुलिस टीम ने इसके बाद बदमाशों का रूट तैयार किया तो उनके घरों पर जा पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय जाटव निवासी हुरावली व भानू गुर्जर निवासी गायत्री विहार कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला हे कि पकड़े गए दोनों युवकों पर गुण्डागर्दी का नशा चढ़ा हुआ था और इलाके में टेरर जमाने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।