एमआईटीएस विद्यार्थियों ने पारीछा ताप विद्युत संयंत्र, झांसी का औद्योगिक भ्रमण किया

Nov 12 2025

ग्वालियर। माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (डीम्ड यूनिवर्सिटी), के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले स्थित पारीछा ताप विद्युत संयंत्र का औद्योगिक भ्रमण किया।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को ताप विद्युत उत्पादन की वास्तविक प्रक्रिया, संयंत्र संचालन की तकनीकी कार्यप्रणाली तथा ऊर्जा प्रसारण प्रणाली की प्रत्यक्ष समझ प्रदान करना था।
संयंत्र के अधिकारियों सहायक अभियंता अर्चना गौर सहायक अभियंता सतीश कुमार शुक्ला तथा कार्यपालक अभियंता जीके वर्मा ने विद्यार्थियों को उत्पादन इकाइयों का अवलोकन कराया और पूरे संयंत्र की कार्यप्रणाली का विस्तार से परिचय दिया।
विद्यार्थियों ने क्रेशर हाउस में कोयले की आपूर्ति और उसके बॉयलर फीड सिस्टम में उपयोग की प्रक्रिया को समझा। इसके बाद उन्होंने बॉयलर सेक्शन टर्बाइन हॉल तथा जनरेशन कंट्रोल स्टेशन का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें बताया गया कि भाप से प्राप्त यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कैसे परिवर्तित किया जाता है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि संयंत्र में विद्युत उत्पादन लगभग 247 मेगावोल्ट एम्पीयर क्षमता पर किया जाता है, जिसे स्टेप-अप ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से 400 किलोवोल्ट तक बढ़ाकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रसारित किया जाता है। साथ ही विद्यार्थियों को संयंत्र में अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानकों, लोड प्रबंधन तकनीकों और कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में भी अवगत कराया गया।
भ्रमण में विभाग के संकाय सदस्य प्रो. राकेश नार्वे, ई. राजेश शर्मा, ई. रवि गुप्ता एवं प्रो. हिम्मत सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और संयंत्र अधिकारियों से तकनीकी चर्चाएँ कीं।
संस्थान के कुलपति डॉ. आरके पंडित एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर दीक्षित ने इस औद्योगिक भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक औद्योगिक अनुभव भी प्रदान करते हैं, जो उनके व्यावसायिक विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।