वैश्य विकास परिषद का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

Nov 07 2025

ग्वालियर। वैश्य विकास परिषद द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह राधा रानी होटल में सम्पन्न हुआ। संस्था की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ लक्ष्मी जी की आराधना एवं 51 दीपों के प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीपों की ज्योति ने वातावरण को पावन बना दिया और सभी के चेहरों पर श्रद्धा और उत्साह की चमक बिखेर दी।
सदस्यों ने अपने जीवनसाथी के साथ पारंपरिक परिधानों में सम्मिलित होकर फैशन रैंप वॉक में भाग लिया। रैंप वॉक के दौरान हर जोड़ी ने यह संदेश दिया कि उम्र नहीं, मन में जोश होना चाहिए जब परिवार साथ हो और मन में अपनापन हो, तो हर मंच त्योहार बन जाता है।
कार्यक्रम में मिस्टर पटाखा और मिसेज़ फुलझड़ी का खिताब अशोक और सुनीता अग्रवाल को प्रदान किया गया। वहीं गीत चंचल सा बदन पर अपनी प्रस्तुति से माहौल को जीवंत करने वाले राजेन्द्र और नीलम जैन को खील बतासे का टैग मिला। इसके साथ देवांशु एवं आकांक्षा गोयल, गिर्राज एवं पूनम दानी तथा मोहनलाल गोयल की जोड़ी ने भी विजेता का खतिाब प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक समाजसेवी शैलेश जैन रहे। कार्यक्रम की संयोजिका नेहा गोयल और भारती गुप्ता के संयोजन ने समारोह को सफल बनाया। म्यूजिकल गेम्स में मधु एवं गोपाल गोयल तथा लक्ष्मीनारायण एवं साधना अग्रवाल विजेता बने, जबकि पंक्चुअलिटी अवॉर्ड सुशीला गुप्ता को मिला।
कार्यक्रम के दौरान सीए फाउंडेशन परीक्षा में ग्वालियर टॉप थ्री में स्थान प्राप्त करने वाले अचिंत अग्रवाल को वरिष्ठजनों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर शैलेश जैन ने कहा बच्चे हमारे समाज और देश का भविष्य हैं। जब हम युवा प्रतिभाओं को सम्मान देते हैं, तो उनके साथ-साथ समाज में नई चेतना और प्रेरणा का प्रकाश फैलता है।
कार्यक्रम का समापन मधुर संगीत, हंसी-खुशी और पारिवारिक आत्मीयता के माहौल में हुआ। दीपों की रौशनी में न केवल दीपावली का उत्सव चमका, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और प्रेम का उजास भी फैला।
समारोह में  अंजू जैन,  मंजू अग्रवाल, संजय रूबी अग्रवाल, महावीर गुप्ता, मुकेश गोयल, मदन मोहन गुप्ता, प्रखर गोयल, राकेश सिंघल सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।