कैबिनेट मंत्री कुशवाह ने केआरजी में किया राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Nov 06 2025

ग्वालियर। शासकीय केआरजी कॉलेज के क्रीड़ा विभाग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्कारण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह थे। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के पूर्व उप निदेशक डॉ. केशव सिंह गुर्जर, जनभागीदारी सदस्य अरविन्द रघुवंशी व सुघर सिंह पवैया थे। स्वागत भाषण क्रीड़ा अधिकारी एवं अपर संगठन सचिव मनोहर कटारिया ने दिया।
मैच का आरंभ संभाग के ध्वज एवं गुब्बारे छोडक़र किया। इसके बाद मुख्य अतिथि नारायण सिंह कुशवाह ने खिलाड़ी छात्राओं से परिचय प्राप्त किया। फिर सभी टीमों को कैप्टन ग्वालियर व कु. प्रिया माहौर ने खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने विजेता टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कराने का भरोसा दिया। इसके साथ ही सेवानिवृत्त स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. केके तिवारी ने विजेता टीम को 2500 रुपए, उप विजेता को 1500 रुपए तथा बेस्ट खिलाड़ी को 1000 रुपये देने की घोषणा की। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी मनोहर कटारिया एवं क्रीड़ा समिति की संयोजक डॉ. कृष्णा सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्णा सिंह एवं आभार डॉ. सोनिया सिंह ने व्यक्त किया। 
यहां बतादें कि इस प्रतियोगिता में भोपाल, सागर, जबलपुर, इन्दौर, रीवा, उज्जैन, छतरपुर, खरगोन, शहडोल, छिन्दवाड़ा एवं ग्वालियर की संभाग की टीमों ने भाग लिया है।
क्रीड़ा अधिकारी मनोहर कटारिया ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम मैच रीवा एवं सागर संभाग के मध्य खेला गया। जिसमें रीवा संभाग ने 23-5 से जीता। दूसरा मैच उज्जैन एवं शहडोल के मध्य खेला गया, जिसे उज्जैन ने 35-4 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच भोपाल एवं छतरपुर के मध्य खेला गया, जिसे भोपाल संभाग ने 35-5 से जीता। चौथा मैच खरगोन व छिन्दवाड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें छिन्दवाड़ा ने 31-3 से जीता। दूसरे राउंड का प्रथम मैच ग्वालियर एवं रीवा के मध्य खेला गया, जिसमें ग्वालियर ने 35-5 से जीता। दूसरा मैच जबलपुर एवं उज्जैन के मध्य खेला गया, जिसे जबलपुर ने 47-22 से हराया। तीसरा मैच भोपाल एवं इन्दौर के मध्य खेला गया, जिसमें इन्दौरने 54-11 अंक से जीत दर्ज की। पहले दिन कुल 7 मैच खेले गये।
इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ. लखविन्दर सिंह, डॉ. गे्रस बिहारी, डॉ. दीपा वर्मा, डॉ. आरजी आर्य, डॉ. एलएन आर्य, डॉ रवि दीक्षित, डॉ. त्रिलोक चाहर, डॉ. हरेन्द्र सिंह सिकरवार, डॉ. अनुराग पाठक, डॉ. प्रमोद नरवरिया, डॉ. सुदीप सिंह यादव, डॉ. पंकज आर्य, डॉ. दिवाकार पाल, डॉ. उमेश राजपूत, डॉ. राजेन्द्र दुबे, डॉ. हरपाल सिंह चैहान, डॉ. जीपीएस चक, डॉ. सुधा कुशवाह, डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. राघवेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. आरबी रैपुरिया आदि उपस्थित रहे।
सेमीफाइनल व फाइनल आज
गुरुवार को प्रात 8 बजे से सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। वहीं फाइनल मैच सायंकाल 3 बजे से खेला जायेगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य एवं विशिष्ट भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया होंगे। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव करेंगी।