दुकान का शटर उचकाकर चोर 60 हजार नगद और राजश्री की बोरी ले गया

Nov 06 2025

ग्वालियर। यादव धर्मकांटे के सामने स्थित एक दुकान में शातिर चोर शटर उचकाकर अंदर घुसा और गल्ले में रखे 60 हजार रुपए नकद, राजश्री पान मशाला की बोरी व एक मोबाइल चोरी कर ले गया। चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरु कर दी है। यादव धर्मकांटा के सामने दिनेश राठौर की बीड़ी-तम्बाकू व पान मशाला की होल-सेल की दुकान है। दिनेश व उसका भाई दोनों मिलकर दुकान संभालते हैं। बुधवार रात करीब 11 बजे दिनेश दुकान में ताला डालकर घर चले गए।
दिनेश राठौर के जाते ही चोर जो पहले से ही तिरपाल ओढक़र दुकान के बाहर लेटा हुआ था। चोर ने शटर के नीचे लगी ईंटों को हटाया और शटर उचकाकर अंदर घुसे चोर ने दुकान में रखी राजश्री पान मशाला की बोरी कब्जे में ली। कुछ पाउच दुकान में इधर-उधर थे उन्हें भी बोरी में भरा।
जब अज्ञात चोर की नजर कैमरे पर गई तो उसने कैमरे का मुंह मोड़ दिया। चोर की नजर गल्ले पर गई तो उसे काउंटर से निकाला और फ्रीज के ऊपर रख दिया और उसमें रखे करीब 60 हजार रुपए निकाल लिए। दुकान का मोबाइल रखा हुआ था उसे भी ले गया।