राजयोगिनी बीके सुधा दीदी को उर्जा मंत्री सहित सैकड़ों लोगो ने दी श्रद्धांजलि

Nov 06 2025

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ग्वालियर तानसेन नगर केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुधा दीदी को प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर सहित प्रदेश भर से पधारे सैकड़ों लोंगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बीके सुधा दीदी ने साढ़े चार दशक मानवता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित कर दिए। उनके जीवन से हजारों लोगो ने प्रेरणा ली। वह एक कुशल वक्ता थीं जिन्होंने मप्र के बिभिन्न क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दीं।
श्रद्धांजलि देने वालों उर्जामंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, अशोक शर्मा,  दिनेश सिकरवार, प्रदीप कश्यप, डॉ केशव पाण्डेय, राजपाल खुराना, बीके शैलजा बहन, बीके पानमाल भाई, बीके रेखा, बीके मीरा, बीके प्रतिभा,  बीके अंजू, बीके मंजू, बीके तुलसा, बीके सुनीता, भोपाल ज़ोन की बहनों सहित ग्वालियर के सभी केंद्रों की बहनें बीके आदर्श, बीके चेतना, बीके ज्योति, बीके मंजरी, बीके रीता, वीके विनीता, बीके सीता, बीके अंजलि, बीके मनोज, बीके योगेश, बीके डॉ गुरचरन, बीके प्रहलाद, बीके नरेश, शिवकांत कुशवाहा, बीके तिवारी, बीके जीतू, बीके सतनाम, डॉ बांदिल, डॉ ब्रजेश, बीके सत्यम, बीके पवन सहित अनेकानेक भाई-बहनें एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा की ओम शांति संस्थान से मेरा पहला जुडाव उन्हीं के माध्यम से हुआ, दीदी हमेशा सकारात्मक उर्जा से भरपूर रहती थी, उनसे मिलकर सुखद अनुभूति होती थी। ऐसी महान आत्मा के चरणों में नमन करते हुए उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
शैलजा दीदी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक आध्यत्मिक व्यक्ति को जैसे होना चाहिए वह सारी विशेषताएं सुधा बहन में देखने को मिलती थीं पूरा जीवन उन्होंने सरल स्वभाव से मानवता की सेवा की पूरा ब्रह्माकुमारीज़ परिवार सहृदय उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है।