विजय केवल बुद्धि से नहीं, बल्कि दिल की ताकत और इच्छाशक्ति से मिलती है-आनन्देश्वर महाराज

Nov 06 2025

ग्वालियर। सामाजिक संस्था रमन शिक्षा समिति द्वारा हाल में जबलपुर में आयोजित सेवा इन एक्शन बेंगलुरु और स्पेशल ओलंपिक भारत के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय क्विजलेट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह संस्था कार्यालय ठाटीपुर पर किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगा जगतगुरु अखाड़ा धाम के संस्थापक आनंदेश्वर महाराज उपस्थिति थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम विनोद सिंह ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. केशव पांडेय, सुशील बरुआ, सत्ता सुधार समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्याम श्रीवास्तव, खेल विभाग की नोडल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह, जयनारायण श्रीवास्तव एवं संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्विजलेट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाकर राष्ट्रीय क्विज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में चयन होने ध्रुवरंजन झा व अजिंन्यक पाल को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं इस सफलता के पीछे योगदान प्रदान करने वाली श्रीमती उर्मिला कुशवाह, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती प्रियंका शर्मा को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह व पुरस्कार प्रदान किए।
 कार्यक्रम में रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिओम गौतम ने कहा कि रमन शिक्षा समिति द्वारा मानसिक रुप से दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित स्नेह स्पेशल स्कूल के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अपने ज्ञान, एकाग्रता और आत्मविश्वास से राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि केवल एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि यह साबित करती है कि अगर हम अवसर दें, तो हर बच्चा किसी न किसी रूप में असाधारण होता है।
कार्यक्रम में जगतगुरु आनन्देश्वर महाराज ने कहा कि विजय केवल बुद्धि से नहीं, बल्कि दिल की ताकत और इच्छाशक्ति से मिलती है। एसडीएम एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग विनोद सिंह ने कहा कि हर प्रयास हमें यह विश्वास दिलाता है कि सीमाएँ शरीर की नहीं, बल्कि सोच की होती हैं और इन बच्चों ने अपनी सोच से ही दुनिया जीती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम श्रीवास्तव एवं सुश्री विजेता सिंह चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं डॉ केशव पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने कहा कि संवेदना, सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही परिवर्तन संभव है। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
इस अवसर पर श्रीमती रिचा मिश्रा, काजल परमार, प्रिया राठौर, लता शर्मा, तनु शर्मा, अमित मण्डेलिया, आदित्य बाथम, सविता सक्सेना, विजय शर्मा, कंचन पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामदास माहौर ने तथा आभार प्रदर्शन जयनारायण श्रीवास्तव द्वारा किया गया।