सीमा सुरक्षा बल अकादमी में स्वदेशी स्वान दस्ते का सम्मान किया

Nov 05 2025

टेकनपुर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में  राष्ट्रीय स्वान प्रशिक्षण केन्द्र एनटीसीडी द्वारा प्रशिक्षित उन स्वदेशी स्वान दस्ते का सम्मान एवं डी ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात के केवडिया में आयोजित एकता दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने सफलता पूर्वक भाग लेकर देश का सम्मान एवं गौरव बढाया।
इस आयोजन में भारतीय नस्ल के रामपुर हाउड्रस एवं मुधौल हाउड्रस का प्रर्शन अनुशासित रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नस्ल के स्वानों की प्रशंसा करते हुये कहा कि एकता परेड के सबसे प्रशंसनीय भागों में से एक स्वदेशी नस्ल के स्वानों का अदभुत प्रदर्शन है। यह उपलब्धि को 30 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बलों में स्वदेशी स्वानों को प्रशिक्षण में शामिल करने का आग्रह किया था।
इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाते हुये अकादमी के एनटीसीडी ने आधुनिक तकनीक नवाचार और अनुसंधान आधारित प्रशिक्षण प्रणाली तैयार की जिसके परिणामस्वरूप भारतीय नस्ल आज अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता को सिद्ध कर रहा है।
इसी प्रशिक्षण के दौरान मुधौल हाउंड्रस की रिया नामक स्वान ने आल इंडिया पुलिस डयूटी मीट में 116 देशों के स्वानों को पछाडते हुये चैम्पियनशिप विजेता का गौरव अर्जित किया।
इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डा शमशेर सिंह ने बताया कि रिया को यह उपलब्धि प्राप्त करने के लिये दो बार कडे टेस्ट से गुजरना पडा। विशेषज्ञों के कहने पर दूसरी बार हुये टेस्ट में रिया ने पहले से अधिक अंक प्राप्त किये। इसे देखकर जजेस भी आश्चर्यचकित रह गये। इस अवसर पर अकादमी निदेशक डा शमशेर सिंह ने कहा कि भारत की सभ्यता का 5000 वर्षों का इतिहास रहा है। जिसमें आधुनिक विश्व को देने के लिये बहुत कुछ है। बिगटिश शासन ने भारतीय नस्ल की उपेक्षा की किंतु एनटीसीडी ने अनुसंधान तकनीक और नवाचार के माध्यम से इन नस्लों को पुर्नजीवित किया। यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत की भावना का सशक्त उदाहरण है। उन्हांने एनटीसीडी के प्रशिक्षकों और स्वान संचालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये और उनकी सराहना की। वहीं अकादमी के निदेशक ने बीएसएफ स्कूल के प्राचार्य ओएन मिश्रा को भी बेहतर कमेंट्री के लिये सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी,एनटीसीडी के अधिकारी, प्रशिक्षक गण स्वान संचालक, प्रशिक्षु अधिकारी बावा अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।