संघ शताब्दी वर्ष: नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ निकले पथ संचलन

Nov 05 2025

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बाल शौर्य संगम आयोजित किए गए। इस दौरान हजारों बाल स्वयंसेवकों ने घोष की ध्वनि पर उत्साह के साथ कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाले। इस दौरान राहगीरों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का उनका आत्मीय स्वागत किया। 
ग्वालियर क्षेत्र में बाल शौर्य संगम गोले का मंदिर के समीप स्थित इंद्रप्रस्थ गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के मध्य भारत प्रांंत के सह प्रांत प्रचारक सुरेंद्र सिंह थे। अध्यक्षता ग्वालियर जिला कार्यवाह अनिल शर्मा ने की। 
एमएलबी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के ग्वालियर विभाग प्रचारक ललित कुमार थे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए परिणाम की चिंता नहीं करना चाहिए। मन की इच्छा शक्ति को जागृत कर अपने ध्येय के प्रति समर्पित रहना ही सच्चा संघ जीवन है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य दृष्टि से सृष्टि का निर्माण करना है। मातृभूमि की स्वच्छता, जल, बिजली की बचत और यातायात नियमों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें गीत की पंक्तियां सुनाते हुए उन्होंने कहा कि संस्कार, साधना और संगठन के माध्यम से समर्थ और शक्तिशाली बनकर ही हम राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं।
आज पिछोर में निकलेगा बाल पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग के संघचालक प्रहलाद सबनानी ने बताया कि बाल शौर्य संगम 6 नवंबर को सायं 4 बजे पिछोर के रामलीला तहसील मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शालेय विद्यार्थी पथ संचलन निकालेंगे।