जेयू:नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

Nov 05 2025

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रबंध विभाग एमबीए सेन्टर फॉर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक विद्यालय टेहलरी में नि:शुल्क परामर्श एवं मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलगुरु डॉ. राजकुमार आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें दन्त विशेषज्ञ, होम्योपैथी विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में 150 से अधिक पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ लिया। जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंध अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्णा परमार, डॉ. अभिनव श्रोत्रिय, डॉ. रूपल शर्मा, महिमा वाजपेयी, हर्षिता शुक्ला, यासमीन खॉन, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. विकास सांघी, डॉ. हिमांशु सहित विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।