भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट खुले, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

Nov 05 2025

ग्वालियर। जीवाजीगंज स्थित भगवान कार्तिकेय स्वामी मंदिर के पट गत रात 12 बजे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खोले गए। यह कार्तिकेय मंदिर प्रदेश का इकलौता मंदिर है, जहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान कार्तिकेय के दर्शन का विशेष महत्व है।
 मंदिर के पट गत रात्रि 12 बजे खोले गए, जिसके बाद भगवान का श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बुधवार सुबह 4 बजे से शुरू होकर गुरूवार 7 नवंबर को सुबह 4 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।
यह मंदिर लगभग 416 वर्ष पुराना है। यहां गंगा, जमुना, सरस्वती, पवनपुत्र हनुमान, वेणीमाधव और लक्ष्मीनारायण की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर यहां विशेष धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनमें सुबह से रात तक भोग वितरण, पूजा और दीपमालिका शामिल हैं। हर साल प्रदेश और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।