केआरजी कॉलेज में राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता 7 नवंबर से

Nov 04 2025

ग्वालियर। शासकीय केआरजी कॉलेज के क्रीड़ा विभाग द्वारा 6 एवं 7 नवंबर को राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 
कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी मनोहर कटारिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव करेंगी। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ग्वालियर चंबल संभाग डॉ. के.रत्नम, पूर्व उप निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग जीवाजी विश्वविद्यालय डॉ. केशव सिंह गुर्जर, जनभागीदारी सदस्य अरविंद रघुवंशी, सुघर सिंह पवैया होंगे।
प्रतियोगिता में भोपाल, सागर, जबलपुर, इंदौर, रीवा, उज्जैन, छतरपुर, खरगोन, शहडोल, ग्वालियर, छिन्दवाड़ा एवं गुना की टीमें भाग लेंगी। साथ ही सभी मैच नॉक आउट स्तर पर खेले जायेंगे। संचालन क्रीड़ा समिति की संयोजक डॉ. कृष्णा सिंह करेंगी। कटारिया ने आगे बताया कि कार्यक्रम का समापन 7 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से होगा। इस दौरान अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन के लिए क्रीड़ा विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आने वाले समय में डे नाइट मैच भी कराएंगे।